भोजपुर (बिहार) के समाजसेवी और पद्मश्री 2025 विजेता डॉ. भीम सिंह भवेश कई वर्षों से मुसहर समाज के 'मसीहा' बने हुए हैं। उन्होंने 'मुसहर' बच्चों की शिक्षा पर फोकस किया है और अब तक 8,000 बच्चों का दाखिला स्कूल में कराया है व एक बड़ी लाइब्रेरी भी बनवाई है। उन्होंने लगभग 100 अनाथ बच्चों की परवरिश की व्यवस्था की है।