पनौती मीम्स में दिखने वाले 'एमबीए चायवाला' ग्रुप के संस्थापक प्रफुल्ल बिल्लौरे ने आईपीएल 2025 के फाइनल को लेकर X पर लिखा है, "मैं राजस्थान रॉयल्स का समर्थन कर रहा हूं।" एक X यूज़र ने कमेंट किया, "यहां रॉयल्स कीवर्ड है।" दूसरे यूज़र ने लिखा, "मतलब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर न?" वहीं, तीसरे यूज़र ने लिखा, "भाई सेफ खेल रहे हैं।"