मध्यप्रदेश के पन्ना जिले से लगभग 12 किलोमीटर दूर स्थित बिलखूरा निवासी सुरेंद्र सिंह गौड़ को कृष्णा कल्याणपुर पटी की उथली हीरा खदान में खुदाई के दौरान 5.87 कैरट का चमचमाता हीरा मिला। जौहरी के पास जांच कराने पर पता चला की इसकी कीमत ₹20 लाख है। बुधवार को सुरेंद्र नें हीरे को ‘हीरा कार्यालय’ में जमा करवा दिया।