गुरुग्राम के चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर हनीश बजाज ने परफ्यूम और डियोड्रेंट से बच्चों को होने वाले नुकसान बताए हैं। उन्होंने कहा, "इनमें मौजूद केमिकल्स बच्चों की स्किन के लिए इरिटेंट होते हैं जिनसे स्किन एलर्जी और इन्फेक्शन हो सकता है। इनकी स्ट्रॉन्ग गंध से बच्चों को फेफड़ों का इन्फेक्शन, कोल्ड, कफ और घरघराहट हो सकती है।"