फिल्म 'हेरा फेरी 3' से ऐक्टर परेश रावल के निकलने पर ऐक्टर सुनील शेट्टी ने हैरानी जताई है। मीडिया से एक इवेंट में बात करते हुए उन्होंने कहा, "एक फिल्म जिसके लिए मैं उत्साहित था वह 'हेरा फेरी' थी...वह (फिल्म) 1% मेरे या अक्षय कुमार के बिना बन सकती है पर परेश रावल के बिना 100% नहीं बन सकती।"