रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐक्टर परेश रावल ने 'हेरा फेरी 3' छोड़ने से पहले फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं की थी। दरअसल, कुछ खबरों में दावा किया गया था कि परेश ने शूटिंग शुरू होने के बाद प्रोजेक्ट छोड़ा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिर्फ एक प्रोमो शूट हुआ था जबकि फिल्म की असली शूटिंग अगले साल शुरू होनी थी।