पूर्व बीजेपी सांसद व ऐक्टर परेश रावल ने बताया है कि एक फिल्म की शूटिंग के दौरान घुटने में चोट लगने के बाद उन्होंने अपना मूत्र पीकर खुद का इलाज किया था। उन्होंने कहा, "वीरू देवगन साहब मुझसे अस्पताल में मिलने आए और सुबह उठकर मूत्र पीने की सलाह दी। इसके बाद मैंने इसे बीयर की तरह सिप लेकर पीया।"