मुकेश अंबानी की टेक्सटाइल कंपनी आलोक इंडस्ट्रीज़ के शेयर शुक्रवार को 3.13% बढ़कर ₹18.45 पर बंद हुए। ट्रेडिंग के दौरान शेयर की कीमत ₹18.7 तक गई। यह शेयर जून-2024 में ₹29.97 पर था जो 52 हफ्ते का हाई लेवल भी है। वहीं, 7 अप्रैल को शेयर ₹13.90 के निचले स्तर पर आ गया जो 52 हफ्ते का लो भी है।