भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में अटारी-वाघा बॉर्डर तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है। भारत ने सिंधु जल समझौता स्थगित करने के साथ इस्लामाबाद हाई कमीशन और दिल्ली हाई कमीशन में स्टाफ की संख्या घटाने का आदेश दिया। पाकिस्तानी नागरिकों को सार्क वीज़ा नहीं मिलेंगे और भारत में मौजूद पाकिस्तानी नागरिकों को 48-घंटों में भारत छोड़ना होगा।