पहलगाम (जम्मू-कश्मीर) में आतंकी हमले में 26 लोगों की हत्या के महीनेभर बाद रविवार को फिर से लोकप्रिय पर्यटक आकर्षण ऑल-टेरेन व्हीकल सवारी शुरू हुई। एक स्थानीय शख्स ने कहा, "हमें उम्मीद है कि हालात जल्द सामान्य हो जाएंगे।" एक पर्यटक ने कहा, "काफी अच्छा अनुभव रहा।" गौरतलब है, पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने धर्म पूछकर लोगों की हत्या की थी।