क्वॉड देशों (भारत, ऑस्ट्रेलिया, जापान और अमेरिका) ने पहलगाम (जम्मू-कश्मीर) में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। विदेश मंत्रियों की बैठक के बाद साझा बयान में कहा गया कि हमले के दोषियों और आर्थिक मदद देने वालों को बिना किसी देरी के न्याय के कटघरे में लाना चाहिए। इस हमले में 26 लोगों की जान गई थी।