पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 26 लोगों के शवों की जांच करने वाली मेडिकल टीम ने पाया है कि सभी पुरुषों की पैंट नीचे थी या उसकी ज़िप खुली थी। बकौल रिपोर्ट्स, आतंकियों ने पर्यटकों के मुस्लिम होने का सबूत लेने के लिए खतना चेक किया था। प्रत्यक्षदर्शियों ने भी आतंकियों द्वारा धर्म पूछे जाने की बात कही थी।