रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया है कि अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने पहलगाम में आतंकी हमले पर संवेदनाएं व्यक्त की हैं। बकौल सिंह, हेगसेथ ने कहा कि अमेरिका भारत के साथ खड़ा है और वह भारत के 'आत्मरक्षा के अधिकार' का समर्थन करता है। हेगसेथ ने कहा है कि विश्व स्तर पर आतंकवादी कृत्यों की निंदा होनी चाहिए।