Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
पहलगाम हमले के आतंकियों ने घटना को अंजाम देने के लिए की थी 22 घंटे पैदल यात्रा: रिपोर्ट
short by ऋषि राज / on Sunday, 27 April, 2025
रिपोर्ट के मुताबिक, पहलगाम (जम्मू-कश्मीर) में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में शामिल आतंकवादियों ने घटना को अंजाम देने के लिए 20-22 घंटे की कठिन पैदल यात्रा की थी। बकौल रिपोर्ट, हमलावरों ने कोकेरनाग के जंगलों से सुंदर बैसरन घाटी तक यात्रा की थी। रिपोर्ट के अनुसार, हमले में 3 पाकिस्तानी और एक स्थानीय नागरिक आदिल ठोकर शामिल था।