Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
पहलगाम हमले के आतंकी BJP जॉइन कर सकते हैं, इसलिए नहीं पकड़े जा रहे: संजय राउत
short by रघुवर झा / on Friday, 30 May, 2025
शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा है, "पहलगाम हमले के 6 आतंकवादियों को इसलिए नहीं पकड़ा जा रहा है क्योंकि एक दिन आपको बीजेपी कार्यालय से एक प्रेस नोट मिल सकता है जिसमें कहा जाएगा कि वे 6 लोग बीजेपी में शामिल हो गए।" उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री हर राज्य में जाकर 'ऑपरेशन सिंदूर' पर राजनीति कर रहे हैं।"