जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा है कि 22-अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण में पिछले वर्ष के मुकाबले 10.19% की गिरावट आई है। बकौल सिन्हा, हमले से पहले पंजीकरण करने वाले 85,000 लोगों ने पहलगाम आने की पुष्टि की है। हालांकि, 2.36 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने पंजीकरण कराया था।