पहलगाम आतंकी हमले के कुछ दिनों बाद जम्मू-कश्मीर सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए कश्मीर के 87 में 48 पर्यटन स्थल अस्थाई रूप से बंद कर दिए हैं। दरअसल, खुफिया एजेंसियों ने और भी आतंकी हमलों को लेकर चेतावनी दी है। बंद किए गए पर्यटन स्थलों में युसमर्ग, अहरबल, कौसरनाग, बंगुस, वुलर/वाटलाब, रामपोरा, राजपोरा और चेरहार शामिल हैं।