पहलगाम हमले के बाद स्वतंत्रता दिवस को लेकर दिल्ली में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। बकौल रिपोर्ट, खुफिया एजेंसियों ने आतंकी खतरे की आशंका जताते हुए हाई अलर्ट जारी किया है। आशंका है कि घनी आबादी और अनधिकृत कॉलोनियां आतंकियों के लिए आश्रय बन सकती हैं। वहीं, 15 अगस्त के मद्देनज़र दिल्ली में 10,000+ सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।