बीजेपी ने X पर बताया है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कौनसे 10 बड़े कदम उठाए हैं। इनमें 'अटारी-वाघा बॉर्डर पूरी तरह से बंद होना', 'पाकिस्तानी सैन्य सलाहकारों को निष्कासित किया जाना', 'पाकिस्तान से सभी आयात बंद', 'सिंधु जल समझौता का निलंबन', 'पाकिस्तानी यूट्यूब और सेलिब्रिटी चैनल पर बैन' और अन्य शामिल हैं।