पहलगाम आतंकी हमले के बाद कश्मीर में रील बनाने को लेकर ट्रोल हुईं पत्रकार चित्रा त्रिपाठी ने X पर बयान जारी किया है। उन्होंने कहा, "कश्मीरी युवकों के कहने पर मैंने यह रील बनाई...मैं ना इस गाने का मतलब जानती हूं और ना ही कभी सुना।" उन्होंने कहा, "प्लीज़ आप इसे और शेयर करें...ताकि पहलगाम में टूरिस्ट की वापसी हो।"