जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पहलगाम (श्रीनगर) आतंकी हमले के बाद आतंकवाद पर नकेल कसने के मकसद से बुधवार को शहर में 30 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, अबतक 100 से अधिक संदिग्धों के घरों की तलाशी ली गई है। बकौल प्रवक्ता, आतंकवाद को समर्थन देने वाले ढांचे को नष्ट करने के मकसद से तलाशी ली गई।