Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
पहलगाम हमले के बाद श्रीनगर से दिल्ली व मुंबई के लिए विशेष उड़ानें शुरू करेगा एअर इंडिया
short by श्वेता यादव / on Wednesday, 23 April, 2025
एअर इंडिया ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद श्रीनगर से दिल्ली और मुंबई के लिए दो अतिरिक्त उड़ानों की घोषणा की है। एयरलाइन ने कहा है, "बुधवार सुबह 11:30 बजे श्रीनगर से दिल्ली और दोपहर 12:00 बजे श्रीनगर से मुंबई के लिए उड़ानें शुरू होंगी और हमारी अन्य सभी उड़ानें श्रीनगर से पूर्वनिर्धारित समय पर चलेंगी।"