पहलगाम हमले के वक्त 'नया व्लॉग जल्द आएगा' कहने को लेकर ट्रोल हुए ऐक्टर शोएब इब्राहिम ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर प्रतिक्रिया दी है। शोएब ने लिखा, "जय हिंद। जब मासूमों के खून का हिसाब लिया जाता है, तभी इंसाफ अपने असली मायने पाता है।" हिना खान व कुशाल टंडन समेत कई कलाकारों ने ऑपरेशन सिंदूर की सराहना की है।