यूके में वैज्ञानिकों ने एक फ्रूट फ्लाई लार्वा के दिमाग का अब तक का पहला पूरा मैप 12-साल में तैयार किया है। मैप में कीड़े के दिमाग की तंत्रिका संबंधी कनेक्शंस दिख रहे हैं जिसमें 3,016 न्यूरॉन्स और 5,48,000 साइनैप्स शामिल हैं। वैज्ञानिकों ने इसके लिए हाई-रिज़ॉल्यूशन माइक्रोस्कोप की मदद से लार्वा के दिमाग के हज़ारों हिस्सों का स्कैन किया।