इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने फ्रांस द्वारा फिलीस्तीन को मान्यता देने के एलान पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, "मैं फिलीस्तीन के पक्ष में हूं लेकिन उसे स्थापित करने से पहले स्टेट की मान्यता देने के पक्ष में नहीं।" बकौल मेलोनी, जिसका असल में अस्तित्व नहीं है उसे कागज़ पर मान्यता देने से समस्या का समाधान नहीं होता है।