महारत्न कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) के शेयर गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 6% से ज़्यादा टूटकर ₹222.50 के स्तर पर आ गए थे। गौरतलब है कि कंपनी का घाटा पहली तिमाही में दोगुना से ज़्यादा बढ़कर ₹455.4 करोड़ हो गया है जो पिछले साल की सामान अवधि में ₹211 करोड़ था।