Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
पहली तिमाही में 3.8% गिरा ऐक्सिस बैंक का मुनाफा, असेट क्वालिटी भी बिगड़ी
short by Vipranshu / on Thursday, 17 July, 2025
ऐक्सिस बैंक ने गुरुवार को पहली तिमाही (अप्रैल-जून 2025) के नतीजे जारी किए जिसमें बैंक ने नेट प्रॉफिट में 3.8% की गिरावट रिपोर्ट की है। इस दौरान बैंक का मुनाफा ₹6,034.64 से घटकर ₹5,806.14 करोड़ रह गया है। बैंक की असेट क्वालिटी कमज़ोर हुई है और ग्रॉस एनपीए रेशियो बढ़कर 1.57% हो गया जो पिछली तिमाही में 1.28% था।