आईफोन बनाने वाली एप्पल पहली बार चीन के डालियान में पार्कलैंड मॉल रिटेल स्टोर को बंद करेगी। एप्पल ने कहा, "पार्कलैंड मॉल में कई रिटेलर्स के चले जाने के बाद हमने यह फैसला लिया है।" रिपोर्ट के मुताबिक, 2025 की दूसरी तिमाही में भारत से अमेरिका भेजे गए स्मार्टफोन्स की हिस्सेदारी पिछले साल के 13% से बढ़कर 44% पहुंच गई।