दुनिया के सबसे ऊंचे कद के कुत्ते (3.3 फीट) रेजिनाल्ड और दुनिया के सबसे छोटे कुत्ते (3.59 इंच) पर्ल ने अमेरिका में पहली बार एक-दूसरे से मुलाकात की है जिसकी तस्वीरें व वीडियो गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने शेयर की हैं। ग्रेट डेन नस्ल के रेजिनाल्ड की उम्र 7 साल है जबकि चिहुआहुआ नस्ल के पर्ल की उम्र 4 वर्ष है।