एचडीएफसी बैंक के शेयरों में गुरुवार को 2% से अधिक का उछाल आया और इसने अपना नया 52-वीक हाई (₹2,022) बनाया। इसके साथ ही बैंक के शेयर ने पहली बार ₹2,000 के लेवल को भी पार किया। ईटी नाउ के अनुसार, जियोजित फाइनेंशियल के गौरांग शाह कहते हैं कि लॉन्ग टर्म में यह शेयर अच्छे रिटर्न दे सकते हैं।