आजकल सोशल मीडिया पर व्लॉगिंग का चलन इतना बड़ा है कि युवा से लेकर बूढ़े तक हर कोई इसे करता दिख सकता है। व्लॉगिंग वीडियो निर्माण की एक शैली है जिसमें लोग अपने दैनिक जीवन से जुड़ी चीज़ों को वीडियो में दिखाते हैं। शिराज नाम का यह बच्चा पाकिस्तान का सबसे कम उम्र का ब्लॉगर और यूट्यूबर है।