कवि कुमार विश्वास ने पाकिस्तान के एक कार्यक्रम में जावेद अख्तर के 'हम मुंबई के लोग हैं। हमने देखा कैसे हमारे शहर पर (26/11) हमला हुआ था। वे (आतंकी)...अब भी आपके मुल्क में घूम रहे हैं' बयान पर प्रतिक्रिया दी है। कुमार विश्वास ने कहा, "पाकिस्तान में जाकर इतना साफ-साफ बोल देना? ये आप ही कर सकते हैं जावेद साहब।"