Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
पीएम मोदी ने मुंबई मेट्रो की ₹12,600 करोड़ की लागत वाली लाइन 2ए और 7 का किया उद्घाटन
short by नूतन कुमार गुप्ता / on Thursday, 19 January, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मुंबई मेट्रो की ₹12,600 करोड़ की लागत वाली लाइन 2ए और 7 का उद्घाटन किया। दहिसर ईस्ट और डी.एन. नगर (येलो लाइन) को जोड़ने वाली मेट्रो लाइन 2ए लगभग 18.6 किलोमीटर लंबी है जबकि अंधेरी ईस्ट व दहिसर ईस्ट (रेड लाइन) को जोड़ने वाली मेट्रो लाइन 7 लगभग 16.5 किलोमीटर लंबी है।
read more at Times Now