प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मोरबी (गुजरात) में केबल ब्रिज हादसे के घायलों से अस्पताल पहुंचकर मुलाकात की और उन्होंने घायलों से बातचीत भी की। अस्पताल में भर्ती एक शख्स ने बताया, "प्रधानमंत्री मोदी ने मुझसे पूछा कि ठीक-ठाक हैं ना?...मैंने कहा कि अच्छा है…सब बढ़िया है।" इस हादसे में 135 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।