राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के आयुक्त अविचल चतुर्वेदी ने बताया है कि पीएम श्री स्कूल योजना के दूसरे चरण में प्रदेश के 237 सरकारी स्कूल चयनित हुए हैं। बकौल चतुर्वेदी, राष्ट्रीय शिक्षा नीति के मानकों के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक स्कूल को ₹2 करोड़ मिलेंगे। योजना में अब तक प्रदेश के 639 स्कूल चयनित हुए हैं।