Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
पुंछ हमले में शहीद हुए 5 जवानों को सेना व पुलिस के शीर्ष अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि
short by खुशी / on Friday, 21 April, 2023
पुंछ (जम्मू-कश्मीर) में आतंकी हमले में शहीद हुए 5 जवानों को शुक्रवार को भारतीय सेना व पुलिस के शीर्ष अधिकारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। गुरुवार को सेना के ट्रक पर हुए ग्रेनेड हमले में 5 जवान शहीद हुए थे व एक जवान घायल हुआ था। ये जवान आतंकवाद रोधी अभियानों के लिए तैनात 'राष्ट्रीय राइफल्स' की एक यूनिट से थे।