रॉक बैंड 'क्वीन' के दिवंगत सिंगर फ्रेडी मर्क्यूरी पर आधारित एक किताब में उनके हवाले से लिखा गया है, "मेरी सेक्स करने की इच्छा बेहद प्रबल है, मैं पुरुष, महिला, बिल्ली या जो भी नाम लो...सबके साथ सोता हूं।" किताब के अनुसार, सेक्स उनकी आदत बन चुकी थी और वह सिर्फ सेक्स के लिए जीते थे।