Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
पूरी कहानी नहीं पता तो चुप रहें: पॉर्न वीडियो केस में रिहा होने के 1 साल बाद राज कुंद्रा
short by खुशी / on Wednesday, 21 September, 2022
शिल्पा शेट्टी के पति-बिज़नेसमैन राज कुंद्रा ने पॉर्न वीडियो केस में जेल से छूटने के 1 साल बाद बुधवार को ट्वीट किया, "अगर आपको पूरी कहानी नहीं पता तो चुप रहें...सच जल्द सामने आएगा।" उन्होंने लिखा, "ट्रोलर्स का बहुत-बहुत शुक्रिया...तुमने मुझे मज़बूत बनाया।" कुंद्रा करीब 2 महीने तक जेल में रहने के बाद 21 सितंबर, 2021 को रिहा हुए थे।