पूर्णिया के भवानीपुर थाना क्षेत्र स्थित तेलियारी गांव में प्रवेश साह की पत्नी बेबी देवी (28) का शव केले के खेत में मिला। बतौर रिपोर्ट्स, मृतका के पति ने पड़ोसी नंदकिशोर साह सहित 11 नामज़द और 4 अज्ञात लोगों पर थाने में मामला दर्ज कराया। प्रवेश साह के मुताबिक, नंदकिशोर के साथ उसकी पत्नी बेबी का अवैध संबंध था।