प्रयागराज (यूपी) के ज़िलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने श्रृंगवेरपुर घाट पर दफन शवों के ऊपर से चादर/कपड़े हटाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल व न्यूज़ चैनलों पर प्रसारित होने के बाद मामले की जांच का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि मामला अत्यंत गंभीर व संवेदनशील है जिसके मद्देनज़र इसकी जांच के लिए 2-सदस्यीय समिति बनाई गई है।