हवाईयन आईलैंड्स के उत्तर में शोधकर्ताओं की एक टीम को पिछले महीने प्रशांत महासागर के तल में 'पीली ईंट से बनी सड़क' मिली। इस अभियान का वीडियो जारी किया गया है जिसमें दिख रही सड़क कॉबलस्टोन्स की बनी हुई लग रही है। वीडियो में शोधकर्ताओं में से एक इसे 'अटलांटिस जाने वाला मार्ग' कहता सुनाई दे रहा है।