सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें प्रिंसेस शार्लट अपने बड़े भाई प्रिंस जॉर्ज को बता रही हैं कि जब महारानी एलिज़ाबेथ-द्वितीय का ताबूत उनके पास से गुज़रे तो उन्हें अपना सिर झुकाना होगा। गौरतलब है, 7-वर्षीय शार्लट और 9-वर्षीय जॉर्ज अपने परिवार के साथ सोमवार को महारानी एलिज़ाबेथ-द्वितीय की अंत्येष्टि में शामिल हुए थे।