अभिनेत्री प्रीति ज़िंटा ने X पर 'दिल से' फिल्म के सेट पर पहले दिन ली गई अपनी एक तस्वीर शेयर की है। उन्होंने बताया, "मणि रत्नम सर ने मुझे चेहरा धुलने को कहा था तो मैंने मेकअप उतरने की बात कही…इसके बाद सर ने कहा 'मैं यही चाहता हूं'। बाद में समझ आया कि सर मज़ाक नहीं कर रहे थे।"