Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
पीएम ने किया सोलापुर आग हादसे में मृतकों के परिजन के लिए ₹2 लाख के मुआवज़े का एलान
short by मनीष झा / on Sunday, 18 May, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोलापुर (महाराष्ट्र) में एक फैक्ट्री में आग लगने की घटना में कम-से-कम 8 लोगों की मौत होने को लेकर दुख जताया है। प्रधानमंत्री ने कहा है कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजन को ₹2 लाख की अनुग्रह राशि जबकि घायलों को ₹50,000 दिए जाएंगे। मृतकों में फैक्ट्री का मालिक भी शामिल है।
read more at 'X'