प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को राजस्थान के बीकानेर से 18 राज्यों के 103 अमृत भारत स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे। सरकार द्वारा जारी किए गए नक्शे के मुताबिक, इनमें से सर्वाधिक 19 रेलवे स्टेशन यूपी के हैं जिसके बाद गुजरात के 18 स्टेशन हैं। सूची में महाराष्ट्र के 15, तमिलनाडु के 9 और राजस्थान के 8 रेलवे स्टेशन शामिल हैं।