प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गया से नई दिल्ली जाने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। पूर्व मध्य रेलवे के मुताबिक, आम लोग ट्रेन से 28 अगस्त से सफर कर सकेंगे। गया से ट्रेन 16:30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 12 बजे दिल्ली पहुंचेगी। दिल्ली से ट्रेन 14 बजे प्रस्थान करेगी और 8:55 बजे गया पहुंचेगी।