प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की सबसे उन्नत सरकारी इमारत 'कर्तव्य भवन' का उद्घाटन करते हुए कहा है, "हमने बहुत मंथन के बाद इसका नाम 'कर्तव्य भवन' रखा है।" उन्होंने भगवद् गीता का हवाला देते हुए कहा, "हमें अपनी इच्छाओं से ऊपर...उठकर 'कर्तव्य भाव' से कर्म करना चाहिए।" उन्होंने कहा, "'कर्तव्य' भारत के 'कर्म प्रधान' दर्शन की मूल भावना है।"