Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
पीएम मोदी ने बिहार को दी ₹5,900 करोड़ की सौगात, नई वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी
short by खुशी / on Friday, 20 June, 2025
बिहार दौरे पर सिवान पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ₹5,900 करोड़+ की परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास किया। उन्होंने ₹400 करोड़ के वैशाली-देवरिया रेल लाइन प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया व पाटलिपुत्र-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने ₹1,800 करोड़ से बने 6 एसटीपी का उद्घाटन किया व ₹3,000 करोड़ की जलापूर्ति, स्वच्छता व एसटीपी की आधारशिला रखी।
read more at X