प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19-वर्षीय दिव्या देशमुख को एफआईडीई महिला शतरंज विश्व कप-2025 जीतने पर बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि उनकी यह ऐतिहासिक जीत युवाओं के लिए प्रेरणा बनेगी। जॉर्जिया में हुए फाइनल मुकाबले में दिव्या ने हमवतन ग्रैंडमास्टर कोनेरू हम्पी को हराकर यह उपलब्धि हासिल की। दिव्या इस खिताब को जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं।