पाकिस्तान के उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने गुरुवार को पाकिस्तानी संसद में उनकी वायुसेना की तारीफ करते हुए एक एआई जेनरेटेड फर्ज़ी खबर का ज़िक्र किया। उन्होंने टेलीग्राफ (अखबार) का हवाला देते हुए कहा, "वो लिखता है कि पाकिस्तानी वायुसेना आसमान का निर्विवाद राजा है।" पीआईबी ने इस दावे का फैक्ट चेक कर इसका खंडन किया है।